(२) उचित घटनाक्रम लगाकर वाक्य फिर से लिखो :
१. सभी के उत्तर से राजा को बड़ी निराशा हुई ।
२. रथ एक बड़े-से हरे-भरे खेत के सामने रुक गया।
३. राजा ने हैरानी से राजकुमारी की ओर देखा ।
४. अंत में उसे एक उपाय सूझ गया ।
उत्तर:
अंत में उसे एक उपाय सूझ गया ।
सभी के उत्तर से राजा को बड़ी निराशा हुई ।
रथ एक बड़े-से हरे-भरे खेत के सामने रुक गया।
राजा ने हैरानी से राजकुमारी की ओर देखा ।
(३) सही विकल्प चुनकर वाक्य फिर से लिखो :
१. जरूर इसके पीछे कोई .......... होगा ।
उत्तर: मकसद
२. सो मैं उन्हें.
खा गई।
उत्तर: भूनवाकर
३. तुम ही मेरे राज्य की सच्ची .......हो ।
उत्तर: उत्तराधिकारी
४. इसे तुम अपने पास रखो..साल बाद मैं इन्हें माँगूँगा ।
उत्तर: पांच
(४) परिणाम लिखो :
१. गेहूँ के दानों को बोने का परिणाम
उत्तर: गेहूँ के दानों को बोने का परिणाम वे दाने लाखों-लाख दानों के रूप में हरे-भरे खेत में हवा में झूम
रहे थे।
२. सभी के उत्तर सुनकर राजा पर हुआ परिणाम
उत्तर: सभी के उत्तर सुनकर राजा पर हुआ परिणाम राजा को बड़ी निराशा हुई।
३. दूसरी राजकुमारी का संगकची में दाने रखने का परिणाम
उत्तर: दूसरी राजकुमारी का संदूकची में दाने रखने का परिणाम दाने सड़ गए।
४. पहली राजकुमारी को कड़ककर पूछने का परिणाम
उत्तर: पहली राजकुमारी को कड़ककर पूछने का परिणाम राजकुमारी ने स्वीकार किया कि वे दाने भंडार
घर से लाई है।
भाषा बिंदु
रचना के आधार पर विभिन्न प्रकार के तीन-तीन वाक्य पाठों से ढूँढ़कर लिखो ।
उत्तर :
(१) सरल वाक्य
(१) पाँच साल बाद राजा ने चारों बहनों को बुलाया ।
(२) अब मुझे अपने किए पर पछतावा हुआ।
(३) कभी हरा-भरा पेड़ मत काटो ।
(२) मिश्र वाक्य
(१) मनुष्य में जो घृणा है, वह पशुत्व की निशानी है।
(२) मैं सोच में पड़ गई क्योंकि मेरा काम तो पुणे में है।
(३) नाखून बढ़ते हैं तो बढ़ें, मनुष्य उन्हें बढ़ने नहीं देगा।
(३) संयुक्त वाक्य
(१) समय पर अंकुर फूटे और गेहूँ के दाने तैयार हुए।
(२) मैं शरीर से बूढ़ा हूँ किंतु उत्साह में जवान हूँ।
(३) रजा साहब ने मुझे इंटरव्यू दिया और बहुत सारी बातें हुईं।
0 Comments