9. सोई मेरी छौना रे!

 


लेखन विभाग


जरा सोचो ….. बताओ:


यदि सच में हमारे मामा का घर चाँद पर होता तो ..(काल्पनिक लेखन)

Answer:

यदि सच में हमारे मामा का घर चाँद पर होता तो हम छुट्टियों में वहाँ घूमने जाया करते। छुट्टी भर वहीं चाँद पर घूमते। वहाँ के दृश्य फोटो में खींच कर लाते। वहाँ से धरती का भी फोटो खींचते और यहाँ आकर सबको फोटो दिखाते और वहाँ के बारे में सबको बताते।


स्वयं अध्ययन:


अपने परिवार के प्रिय व्यक्ति के लिए चार काव्य पंक्तियाँ लिखो। (कविता-लेखन)

Answer:

मेरी माँ प्यारी माँ, भोली माँ कितनी अच्छी सुबह सबेरे उठ जाती सैर सपाटे हमें कराती पूरी-हलवा टिफिन में भरकर रोज़ हमें स्कूल ले जाती जब भी करता मैं शैतानी माँ हो जाती मेरी उदास कान पकड़ जब मैं माफ़ी माँगता गले लगाती मेरी माँ।


भाषा की ओर:


हिंदी-मराठी के समोच्चारित शब्दों की अर्थ भिन्नता बताओ और लिखो।


Answer:

(१) उद्या/आने वाला कल

(२) बरोबर/ठीक है

(३) उघड़/खोलना

(४) माँ/आना

(५) थर/स्तर


सुनो तो जराः


नीतिपरक दोहे सुनो और आनंदपूर्वक सुनाओ:

Answer:

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय। टूटे से फिर ना मिले, मिले गाँठ परि जाय।

रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि। जहाँ काम आवे सुई, कहा करे तरवारि।।


बताओ तो सही:


माँ को एक दिन की छुट्टी दी जाए तो क्या होगा? (काल्पनिक लेखन)

Answer:

माँ को एक दिन की छुट्टी दी जाए तो सुबह-सुबह सब देर तक सोते रहेंगे। सोकर उठने पर चाय और नाश्ता तैयार नहीं मिलेगा। खुद उठकर चाय और नाश्ता बनाना पड़ेगा। अपने कपड़ों को इधर-उधर से ढूँढना पड़ेगा। दोपहर का भोजन समय पर नहीं मिलेगा। कुल मिलाकर पूरा घर अस्त-व्यस्त नज़र आएगा और सभी लोग हैरान-परेशान होते रहेंगे।


वाचन जगत से:


सुभद्राकुमारी चौहान की कविता पढ़ो और समूह में गाओ:

Answer:

देखो कोयल काली है पर

मीठी है इसकी बोली।

इसने ही तो कूक-कूककर,

कानों में मिसरी घोली।

कोयल-कोयल! सच बतलाओ,

क्या संदेशा लाई हो?

बहुत दिनों के बाद आज फिर,

इस डाली पर आई हो।


मेरी कलम से:


‘नियत’ विषय पर भाषण तैयार करो। (भाषण – लेखन)

Answer:

मंचपर उपस्थित मान्यवर, मैं आपके समक्ष ‘नियत’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करने जा रहा हूँ। ‘नियत’ शब्द का अर्थ है आदमी की सोच। जिसकी ‘नियत’ बुरी होती है, वह हमेशा दूसरों के बारे में खराब, अभद्र, बुरा सोचता रहता है। वह कभी भी धोखा दे सकता है। ऐसे व्यक्ति का विश्वास नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह सामने तो अच्छा-अच्छा बोलता है, किंतु जैसे ही पीठ पीछे जाता है, वह काम बिगाड़ने में लग जाता है। इसलिए ऐसे व्यक्ति से दूर रहना ही अच्छा होता है।


कविता की पंक्तियाँ पूरी करो:


1.Answer:

चाँद सितारे जाग रहे,

नाच रही है चाँदनिया।

फूल खिले हैं चाँदी के,

फूली मेरी आँगनिया।


2.Answer:

मेरा सुख अनहोना रे,

सोई मेरी छौना रे!

गीत सुनाऊँ सोए तू,

तू सोए औ गाऊँ मैं।


सदैव ध्यान में रखोः


‘जीवन में माँ का स्थान क्या है’ इस विषयपर अपनी किताब में १० से १५ पंक्तियाँ लिखिए:

Answer:

बच्चे का जब जन्म होता है, तब सबसे पहले वह अपनी माँ को देखता है। माँ की गोद ही उसकी सारी दुनिया होती है, इसलिए बच्चे अपनी माँ के बहुत करीब होते हैं। माता ही संतान की पहली गुरु होती है। बच्चे को चलना, उठना, बोलना सब उसकी माँ ही सिखाती है। सब दुख-दर्द सहकर भी माँ अपनी संतान की भलाई में लगी रहती है। संतान की बेहतरी के लिए वह अपना सब कुछ त्याग देती है, इसलिए जीवन में माँ का स्थान असाधारण होता है।


विचार मंथनः


‘जननी – जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।

Answer:

माता और मातृभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ होती हैं। इसलिए अपनी मातृ और मातृभूमि के प्रति हमेशा आदर और भक्ति भाव रखना चाहिए। कहा गया है कि तीनों लोकों का स्वामी भी बिना माँ के भिखारी ही होता है।


अध्ययन कौशल:


अपने परिवार का वंश – वक्ष तैयार करो और रिश्ते नातों के नाम लिखो:

Answer:


परदादा-दादा-बडे पिता,बुआ,पिता-बडा भाई ,मै,बहन,छोटा भाई


जोड़ो हमें:


दिए गए पेड़ के पत्तों पर दिए गए वर्षों से संयुक्ताक्षरयुक्त शब्द बनाओ:

(आथे होकर, पाई हटाकर, हल लगाकर, ‘र’ के प्रकार)


Answer:

(क) डॉक्टर

(ग) लकड़बग्घा

(थ) पथ्य

(व) व्यय

(द) गिद्ध

(प) प्याज

(ट) पट्टा

(ह) ह्रस्व

(त) कुत्ता

(ड) डॉक्टर

(ष) मनुष्य

(ड) पाठ्यपुस्तक

(घ) घर

(ठ) फ्लेमिंगो

(ट) टटू

(फ) चम्पा


निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक शब्दों में लिखिए:


Question 1.

कैसा झूला झूल रहा है?

Answer:

सोने का।


Question 2.

फूल किसके खिले हैं?

Answer:

चाँदी के।


Question 3.

कौन नाच रही है?

Answer:

चाँदनिया।


Question 4.

मेरा सुख कैसा है?

Answer:

अनहोना।


Question 5.

माँ बच्चे को कैसे मनाना चाहती है?

Answer:

हँस-हँस।


निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए:


Question 1.

माँ मीठे सपनों में क्या सुनकर खोई है?

Answer:

माँ मीठे सपनों में परियों की लोरी सुन-सुनकर खोई है।


Question 2.

कौन-कौन जाग रहे हैं?

Answer:

चाँद और सितारे जाग रहे हैं।


Question 3.

माँ की आँगनिया किन फूलों से फूली है?

Answer:

माँ की आँगनिया चाँदी के फूलों से फूली है।


Question 4.

नन्हा बालक क्या-क्या करता है?

Answer:

नन्हा बालक जागता है, खेलता है और रूठता है।


Question 5.

माँ नन्हें बच्चे को कहाँ सैर करवाना चाहती है?

Answer:

माँ नन्हें बच्चे को खिलौनों की दुनिया की सैर करवाना चाहती है।


निमलिखित शब्दों के बहुवचन-रूप लिखिए:


झूला

सितारा

आँगन

लोरी

खिलौना

परी

चाँदनी

Answer:


झूले

सितारे

आँगन

लोरियाँ

खिलौने

परियाँ

चाँदनियाँ


निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए:


डोरी

फूल

सोना

चाँदी

दुनिया

Answer:


रस्सी

कुसुम

स्वर्ण

रजत

संसार


Post a Comment

Previous Post Next Post

World News

نموذج الاتصال